जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक और नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने एसाइक्लोविर ओइंटमेंट यूएसपी (Acyclovir Ointment USP) की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है।
एसाइक्लोविर एक एंटीवायरल दवा है, जो कुछ वायरसों को बढ़ने से रोकती है। साथ ही जननांग दाद संक्रमण के शुरुआती प्रकोप के इलाज में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। कंपनी एसाइक्लोविर का उत्पादन अहमदाबाद में स्थित अपने टॉपिकल संयंत्र में करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 339.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 340.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 344.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.95 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 337.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,530.84 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)
Add comment