टाटा स्टील बीएसएल (Tata Steel BSL) की निदेशक समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) को अतिरिक्त 11.09% शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
टाटा स्टील बीएसएल, जिसे पहले भूषण स्टील के नाम से जाना जाता था, टाटा स्टील को 10 रुपये प्रति वाले 4,20,00,00,000 शेयर आवंटित करेगी, जिनका कुल मूल्य 4,200 करोड़ रुपये है।
इससे पहले टाटा स्टील बीएसएल के बोर्ड ने टाटा स्टील को 10 रुपये प्रति वाले 6,50,00,00,000 शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी थी, जिनका कुल मूल्य 6,500 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि टाटा स्टील ने पिछले साल भूषण स्टील का अपनी सहायक कंपनी बामनीपाल स्टील (Bamnipal Steel) के जरिये अधिग्रहण किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 513.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 515.30 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 522.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 11 बजे के करीब यह 4.75 रुपये या 0.92% की बढ़ोतरी के साथ 518.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 59,380.44 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment