शेयर मंथन में खोजें

इन्फोसिस (Infosys) ने किया रोलैंड-गैरॉस (Roland-Garros) के साथ 3-वर्षीय करार

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने रोलैंड-गैरॉस (Roland-Garros) के साथ 3-वर्षीय समझौता किया है।

रोलैंड-गैरॉस एक स्थान है, जहाँ फ्रेंच ओपन (French Open) के मैच आयोजित होते हैं। बता दें कि फ्रेंच ओपन, टेनिस में चार ग्रैंड स्लैम में से एक है।
इन्फोसिस के अनुसार यह करार प्रशंसकों, खिलाड़ियों और कोचों को एक नया अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करेगा, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), बिग डेटा और विश्लेषण, मोबिलिटी, आभासी (Virtual) और संवर्धित वास्तविकता में इसके समाधान का लाभ उठा सकेंगे।
बता दें कि टेनिस के मामले में यह इन्फोसिस का पहली सौदा नहीं है। कंपनी ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (Association of Tennis Professionals) और टेनिस ऑस्ट्रेलिया (Tennis Australia) के साथ करार किया हुआ है।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 738.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़त के साथ 743.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 746.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
12 बजे के करीब इन्फोसिस के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.16% की वृद्धि के साथ 739.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,22,929.57 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 771.15 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"