खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, एस्कॉर्ट्स, एसबीआई, ओएनजीसी और टाटा कॉफी शामिल हैं।
जेट एयरवेज - किराया न देने के कारण 7 और विमान जमीन पर उतारने पड़े।
एस्कॉर्ट्स - कंपनी ने शैलेन्द्र अग्रवाल को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया।
एसबीआई - बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की सीमा 31 मार्च 2020 तक बढ़ायी।
टाटा स्टील बीएसएल - कंपनी ने टाटा स्टील को 6,700 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी।
इंटरनेशनल पेपर - 25 से 30 मार्च तक राजमुंदरी सुविधा के रखरखाव के लिए संयंत्र को बंद करने पर लगभग 500 टन प्रति दिन उत्पादन का अनुमानित नुकसान होगा।
अंबर एंटरप्राइजेज - कंपनी सिद्वाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज की 80% हिस्सेदारी खरीदेगी।
टाटा कॉफी - कंपनी ने एमडी और सीईओ के रूप में चाको पुराकल थॉमस की नियुक्ति की।
भारत गियर्स - कंपनी 1:7 के अनुपात में राइट्स आधार पर इक्विटी शेयर जारी करेगी।
ओएनजीसी - कंपनी ने 1 रुपये प्रति के लाभांश का ऐलान किया।
रैम्को सीमेंट्स - कंपनी ने रैम्को इंडस्ट्रियल ऐंड टेक्नोलॉजी के 45 लाख शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने आरबीआई को 13.26 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में जानकारी दी। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2019)
Add comment