आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,320 और 6,350 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) और एसीसी (ACC) के जनवरी फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,350 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,400-6,420 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,320 के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली के दबाव में यह 6,280-6,250 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,200 पुट पर और फिर 6,300 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,500 कॉल पर और फिर 6,400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज का मानना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 11,400 के स्तर पर तात्कालिक सहारा है। यदि यह 11,550 के स्तर के ऊपर टिकता है तो तेजी की चाल इसे 11,750 की ओर ले जा सकती है।
टाटा केमिकल्स खरीदें
कारोबारी टाटा केमिकल्स फ्यूचर में कोई भी गिरावट आने पर इसकी खरीदारी 285 रुपये के लक्ष्य के लिए कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 267 रुपये का रखें।
एसीसी खरीदें
कारोबारी एसीसी फ्यूचर को 1,161 रुपये के लक्ष्य के साथ 1,112-1,122 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 1,095 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)
Add comment