आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने आज निफ्टी फ्यूचर के लिए 6,150 और 6,180 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही सन फार्मा (Sun Pharma) और गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,180 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,250 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,150 के स्तर के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली की वजह से यह 6,100-6,070 की ओर फिसल सकता है।
पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,100 पुट पर और फिर 6,000 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,300 कॉल पर और फिर 6,400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी यदि 10,800 के नीचे बना रहता है तो बिकवाली के दबाव में यह 10,400-10,300 की ओर फिसल सकता है।
सन फार्मा खरीदें
कारोबारी इसे 617 के लक्ष्य के साथ 584-590 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 572 रखें।
गोदरेज इंडस्ट्रीज खरीदें
कारोबारी इसे 275 के लक्ष्य के साथ 259-262 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 253 रखें। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2014)
Add comment