आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आंध्र बैंक (Andhra Bank) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी, जबकि इंडिया सीमेंट (India Cement), डिविस लैब (Divis Lab) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आंध्र बैंक को 128.20 रुपये के ऊपर खरीद कर 130.80/132 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 126.9 रुपये है। जी इंटरटेनमेंट को 228 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 233/235.5 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 225.7 रुपये का है।
दूसरी ओर, इंडिया सीमेंट में 87 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 85/84 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 88 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 88 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। डिविस लैब में 1083-1085 रुपये से नीचे बिकवाली कर 1064/1054 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1094 रुपये है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2013)
Add comment