आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी (HDFC) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सन फार्मा को 818 रुपये के ऊपर खरीद कर 830/836 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 812 रुपये है। एचडीएफसी बैंक को 785-784 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 794/800 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 779 रुपये का है। मारुति सुजुकी में 1442-1440 रुपये से ऊपर इसमें बिकवाली करके 1461/1472 रुपये और इसके ऊपर का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1431 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1431 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें।
दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 435 रुपये से नीचे बिकवाली कर 428-425 और इससे नीचे के लक्ष्य रखें जा सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 438.7 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)
Add comment