आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में कोल इंडिया (Coal India), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और ओएनजीसी (ONGC) में खरीदारी, जबकि मैकलॉयड रसेल (Mcleod Russel) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर कोल इंडिया को 314 रुपये के ऊपर खरीद कर 320/323 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 311 रुपये है। कोटक महिंद्रा बैंक को 675.50/676.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 686/691 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 671 रुपये का है।
Add comment