आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में देना बैंक (Dena Bank), मारुति (Maruti) और एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) में खरीदारी, जबकि मैकलॉयड रसेल (Mcleod Russel) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर देना बैंक को 96.60 रुपये के ऊपर खरीद कर 98.60/99.60 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 95.6 रुपये है। मारुति को 1416.00-1415 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1436/1446 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 1405 रुपये का है।
एलआईसी हाउसिंग में 246 रुपये से ऊपर इसमें बिकवाली करके 251/253.50 रुपये और इसके ऊपर का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 243.5 रुपये का है।
दूसरी ओर, मैकलॉयड रसेल में 347 रुपये से नीचे बिकवाली कर 341/338 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें, इसमें घाटा काटने का स्तर 350 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)
Add comment