भारती एयरटेल ने बीएसई को दी गयी एक सूचना में शुक्रवार को बताया कि अफ्रीका में 3,500 से ज्यादा टावरों को एटॉन टावर्स को बचने का सौदा रद हो गया है।
पिछले साल सितंबर में एयरटेल ने अफ्रीका स्थित अपने 3,500 से ज्यादा टावर एटॉन टावर्स को बेचने की घोषणा की थी। सौदे के तहत एयरटेल को अपने अफ्रीकी परिचालन के तहत 6 देशों में स्थित 3,500 टावर एटॉन टावर्स को बेच कर उसे दस साल की लीज पर वापस लेना था।
भारती एयरटेल के शेयर में शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे 6.30 रुपये (1.79%) की गिरावट के साथ 345.15 रुपये पर सौदे हो रहे थे। कंपनी के शेयर कल की बंदी 351.45 रुपये के मुकाबले आज सुबह गिर कर 347.80 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान 340.95 रुपये तक गिर गये थे।