तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज बुधवार 04 नवंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है। भौमिक ने कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प (2580.40) के शेयर भाव जरा नीचे आने पर इसे खरीदें। इस खरीदारी सौदे में ऊपर 2597, 2603 और 2616-20 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2555 रुपये रखा गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने आज एचपीसीएल (785) के शेयर को भी कुछ नीचे खरीद कर 789-91, 794 और 798 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 774 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2015)