शेयर मंथन में खोजें

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), मदरसन सूमी (Motherson Sumi) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और मदरसन सूमी (Motherson Sumi) में खरीदारी, जबकि कैर्न इंडिया (Cairn India) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐक्सिस बैंक में 501-502 रुपये के दायरे में खरीद कर 511/516 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 496.50 रुपये का रखें।

मदरसन सूमी में 450 रुपये से ऊपर खरीद कर 458/462 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का 445.50 रुपये का रखें।

दूसरी ओर, कैर्न इंडिया में 236 रुपये से नीचे बेच कर 232-230 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रख सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 238.30 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"