ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरूवार के एकदिनी कारोबार के लिए आरएस सॉफ्टवेयर(RS Software), जैन इरिगेशन (Jain Irrigation), टोरेंट पावर (Torrent Power), एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies), यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आरएस सॉफ्टवेयर (66.25) को 72.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 63.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं जैन इरिगेशन (54.90) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 58.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 53.00 रुपये होगा। टोरेंट पावर (230.55) को 237.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 227.00 रुपये का है।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (462.40) के लिए राजेश अग्रवाल ने 485.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 448.00 रुपये का है। उन्होंने यस बैंक (689.50) को 715.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 672.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2016)
Add comment