तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 26 फरवरी को एकदिनी कारोबार में मारुति (Maruti) के शेयर बेचने और सन फार्मा (Sun Pharma), यूनाइटे़ड स्पिरिट्स (Unitied Spirits) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
उन्होंने मारुति (3414.15) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3390,3378,3366 और 3359 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3465 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने सन फार्मा (875.35) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 879,884,892 और 895 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 862 रुपये रखने की सलाह है। यूनाइटे़ड स्पिरिट्स के (2665.60) शेयर भाव में थोड़ी गिरावट आने पर इसे खऱीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2687,2698,2710,2725 और 2730 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2620 रुपये का रहेगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी 2016)
Add comment