Expert Vikas Sethi: बैंकिंग क्षेत्र पर मेरा नजरिया पहले भी उत्साहपूर्ण था और ये अब भी वैसा ही है। बैंक शेयरों में पिछले दिनों की तेजी के बाद हाल में आयी गिरावट को मैं मौके की तरह देख रहा हूँ। भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक काफी नीचे आ गये हैं।
सभी पीएसयू बैंक स्टॉक अच्छे करेक्शन के बाद फिर से चलने को तैयार हैं। इसलिए मैं इनमें बुलिश हूँ। इसके अलावा कुछ निजी बैंकों के स्टॉक जिनमें बहुत गिरावट नहीं आयी है, उनमें भी मेरा नजरिया तेजी का है।
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)