Adani Power Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अदाणी पावर (Adani Power) का स्टॉक अभी कंसोलिडेशन मे है। इसका चार्ट देखकर लग रहा है कि 130 रुपये के आसपास इसका बॉटम बन गया है। इन स्तरों पर ये एक बार नहीं दो बार घूमकर भी आ चुका है।