फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द निफ्टी 50 का हिस्सा हो सकते हैं। ये दोनों कंपनियाँ बीपीसीएल और ब्रिटानिया जैसी सूचकांक दिग्गजों की जगह ले सकती हैं।
निफ्टी की होगी रिबैलेंसिंग
दरअसल मार्च में निफ्टी 50 की रिबैलेंसिंग होनी है। इसी के मद्देनजर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो के इसमें शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज सूचकांक से बाहर हो सकती हैं।
फरवरी में ऐलान, मार्च से बदलाव
निफ्टी में इस बदलाव का ऐलान अगले महीने यानी फरवरी में होगा। और सूचकांक में ये बदलाव 31 मार्च 2025 से लागू माना जाएगा। रिबैलेंसिंग कंपनियों के अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूँजीकरण के आधार पर तय होती है।
एफ एंड ओ के लिए इंडेक्स में शामिल होना जरूरी
एफ एंड ओ में शामिल शेयरों का निफ्टी 50 का हिस्सा होना जरूरी होता है। दोनों ही शेयरों के सूचकांक में शामिल होने की उम्मीद ख़ुद एनएसई के ऐलान के बाद बाज़ार जता रहा है।
क्या बोला एनएसई?
एनएसई की ओर से कहा गया था कि जोमैटो और जियो फ़ाइनेंशियल सर्विसेज समेत 45 शेयरों को नवंबर 2024 में एफ एंड ओ सेग्मेंट में शामिल किया गया था।
जोमैटो, जियो का बड़ा फायदा
एक ब्रोकरेज हाउस ने उम्मीद जताई है कि इंडेक्स में शामिल होने से जहाँ जोमैटो और जियो फाइनेंशियल को फायदा होगा। दोनों शेयरों में निवेश बढ़ेगा जिससे इनमें तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, बीपीसीएल और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी 50 से बाहर होते हैं तो इनमें गिरावट देखने को मिल सकती है।
(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)