USDINR Trading Strategy : Usdinr में क्या है शोमेश कुमार की Trading Strategy
इसमें टॉपिंग आउट का संकेत नजर आ रहा है। बीच में भारतीय मुद्रा कुछ दबाव में थी, लेकिन 83 रुपये पर ठहराव दिख रहा था। इसके ऊपर जाने के आसार नहीं थे।
इसमें टॉपिंग आउट का संकेत नजर आ रहा है। बीच में भारतीय मुद्रा कुछ दबाव में थी, लेकिन 83 रुपये पर ठहराव दिख रहा था। इसके ऊपर जाने के आसार नहीं थे।
निफ्टी बैंक की जो सबसे बड़ी परेशानी थी एचडीएफसी समूह और एचडीएफसी बैंक, वही सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ। अब यही बैंक में अगली रैली के अगुवा भी साबित होंगे।
निफ्टी 17800 के ऊपर अगर मजबूती से बंद होने लगेगा तो इसमें शॉर्ट कवरिंग थोड़ी सी और बढ़ जायेगी। अब कुछ दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजों का समय शुरू हो जायेगा।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में मौजूदा स्तरों से थोड़ी कवरिंग देखने को मिलेगी। इससे निफ्टी को थोड़ा सहारा मिलेगा लेकिन आईटी इंडेक्स फिर से लंबे कंसोलिडेशन में जाने की कोशिश कर रहा है।