शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला। डाओ करीब 400 अंक सुधरकर 35 अंक चढ़कर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 165 अंकों की रिकवरी के बाद सिर्फ 20 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

 एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,508 का निचला स्तर जबकि 62,940 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,591 का निचला स्तर जबकि 18,729 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,985 का निचला स्तर जबकि 43,372 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.05% या 34 अंक गिर कर 62,834 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.03% या 5 अंक चढ़ कर 18,701 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.53% या 229 अंक चढ़ कर 43,333 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 320 अंक संभला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 350 अंक फिसला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.36%, टाटा स्टील 3.50%, यूपीएल (UPL) 2.50% और कोल इंडिया 2.05% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 1.91% टाटा मोटर्स 1.53%, टेक महिंद्रा 1.35% और बीपीसीएल (BPCL) 0.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

फोकस में रहने वाले शेयरों में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) 10%, जेके लक्ष्मी सीमेंट 9.93% और टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन 9% और एडवांस एंजाइम 8.30% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शारदा क्रॉपकेम 15%, कल्याण ज्वेलर्स 5.24%, शोभा लिमिटेड 5.16% और एम ऐंड एम फाइनेंस 5.30% तक चढ़कर हुआ। एम ऐंड एम फाइनेंस में तेजी की वजह कंपनी की ओर से जारी नवंबर महीने के मजबूत अपटेड रहे। कंपनी का नवंबर में भुगतान 75% बढ़कर 4,500 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गुजरात फ्लोरो 5.8% नुकसान के साथ बंद हुआ जिसकी वजह 1.6% इक्विटी का सौदा रहा। रेल विकास निगम लिमिटेड 5% जोमैटो 4.52% और गो फैशन 5.03% के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। गो फैशन में गिरावट की वजह 3.7% इक्विटी का सौदा रहा।

 

(शेयर मंथन, 05 दिसंबर, 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"