सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड यानी एसजेवीएन (SJVN) को महाराष्ट्र सरकार की वितरण कंपनी से ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 200 मेगा वाट क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट के लिए मिला है।
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1200 करोड़ रुपये है। कंपनी को यह ऑर्डर उसके सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से मिला है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को 200 मेगा वाट क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट बीओओ यानी बिल्ट ओन ऐंड ऑपरेट (BOO) आधार पर मिला है। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से मिला है। कंपनी की सब्सिडियरी ने इलेक्ट्रॉनिक-रिवर्स ऑक्शन के जरिए 2 दिसंबर को यह ऑर्डर जीता था। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1,200 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट शुरू होने के पहले साल में प्रोजेक्ट से 45.55 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन होने की उम्मीद है। वहीं इस प्रोजेक्ट से अगले 25 सालों में करीब 1048 करोड़ इकाई बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट से शुरू होने से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में करीब 5.13 लाख टन की कमी आने की उम्मीद है। यह सरकार के कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य को हासिल करने में भी मददगार साबित होगा। फिलहाल कंपनी का रिन्युएबल पोर्टफोलियो 4,320.5 मेगा वाट है,जिसमें 179.5 मेगावाट पर काम जारी है। 2,756 मेगा वाट पर अलग-अलग चरण में काम जारी है। कंपनी का 2023 तक 5,000 मेगा वाट, 2030 तक 25,000 और 2040 तक 50,000 मेगा वाट का लक्ष्य है।
(शेयर मंथन 05 दिसंबर, 2022)
Add comment