वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस और नैस्डैक सपाट बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। निफ्टी बैंक ने 43,640.90 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,320 का निचला स्तर जबकि 62,633 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,537 का निचला स्तर जबकि 18,625 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,095 का निचला स्तर जबकि 43,641 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.26% या 160 अंक चढ़ कर 62,570 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.26% या 49 अंक चढ़ कर 18,560 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.16% या 498 अंक चढ़ कर 43,597 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 500 अंक संभलकर दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.80%, इंडसइंड बैंक 2.5%, आयशर मोटर्स 2.15% और लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.50%, पावर ग्रिड 1.50%, टीसीएस (TCS) 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं सन फार्मा के शेयर में 3.50% तक की गिरावट देखी गई। गिरावट की वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) की ओर से हलोल इकाई को इंपोर्ट अलर्ट की सूची में डालना रहा है। वेंकीज का शेयर आज फोकस में रहा और यह 13% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। सरकारी बैंकों में पंजाब ऐंड सिंध बैंक में भी 10% तक की मजबूती देखी गई। वहीं पीटीसी इंडिया और कामत होटल्स में 5% तक की गिरावट देखी गई।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15%, केईसी (KEC) इंटरनेशनल 10%, केमप्लास्ट सनमार 10.20% और जेके लक्ष्मी सीमेंट 6% तक उछलकर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ईजी ट्रिप प्लानर्स 4.30%, सन फार्मा 4% और शोभा लिमिटेड 3.7% तक टूट कर बंद हुआ। इसके अलावा त्रिवेणी इंजीनियरिंग में करीब 2.36 करोड़ शेयरों के बड़े सौदे देखने को मिले। यह करीब 10 फीसदी के बराबर है। ब्लॉक डील के असर के तौर पर शेयर 4.1% तक गिर कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर, 2022)
Add comment