शेयर मंथन में खोजें

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। बॉन्ड यील्ड में गिरावट से अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी।

 डाओ 83 अंक चढ़कर बंद हुआ, तो नैस्डैक में 40 अंकों की बढ़त रही। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई और यह 20,000 के पार निकल गया।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,374 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,946 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,956 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,104 का ऊपरी स्तर छुआ। 18 सितंबर के बाद निफ्टी 20,100 के पार निकला है। बैंक निफ्टी ने 44,003 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,630 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.10% या 728 अंक चढ़ कर 66,902 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.04% या 207 अंक चढ़ कर 20,097 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.56% या 685 अंक चढ़ कर 44,556 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 8.3.82%, हीरो मोटोकॉर्प 3.45%, एमऐंडएम (M&M) 3.39% और विप्रो 2.37% तक की बढ़त के के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों अदाणी एंटरप्राइजेज 1.11%, ओएनजीसी (ONGC) 1.01%, डिवीज लैब 0.81% और नेस्ले 0.62% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। शेयर मार्केट में अपनी पारी शुरू करने वाली सरकारी कंपनी इरेडा यानी (IREDA) आईआरईडीए की दमदार लिस्टिंग हुई। इरेडा का शेयर 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 56.25% प्रीमियम के साथ 50 रुपये पर लिस्ट हुई। वहीं कारोबार के आखिर में 87.50% की बढ़त के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं गल्फ कारोबार को बेचने के फैसले के बाद एस्टर डीएम हेल्थकेयर का शेयर 18.88% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं पीसीबीएल के एक्वाफार्म केमिकल्स के अधिग्रहण की खबर से शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिली। जोमैटो में ब्लॉक डील के बाद शेयर 2.46% तक चढ़ कर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी  दिखी उसमें टोरेंट पावर 11.53% , मिंडा कॉर्प 10.99% , एडेलवाइस 8.27% और ऑर्डर मिलने की खबर से भेल (BHEL) 5.77% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नुकसान वाले शेयरों में टेक्समैको रेल 6.35%, अपोलो माइक्रो सिस्टम 4.99%, थॉमस कुक 4.55% और पारादीप फॉस्फेट्स 3.65% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 29 नवंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"