उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 6.5% बढ़ा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 309.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 329.6 करोड़ रुपये हो गया है।
एनआईआई (NII) में 26.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 738 करोड़ रुपये से बढ़कर 933 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 2.18% से बढ़कर 2.23% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 0.17% से बढ़कर 0.28% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में डिस्बर्समेंट में 11% की बढ़ोतरी हुई है और यह 6681 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि सालाना डिस्बर्समेंट 17% बढ़कर 22,389 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में 730 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया है जबकि पूरे साल में यह आंकड़ा 2284 करोड़ रुपया रहा है। आपको बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक बंगलुरू आधारित बैंक है। इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2017 को हुई है। बैंक में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की बैंक में 80 फीसदी हिस्सेदारी है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.70% चढ़ कर 53.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 20 मई 2024)
Add comment