एसबीआई कार्ड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। एसबीआई कार्ड का मुनाफा सपाट रहा है। मुनाफा 593.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 594.5 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एनआईआई यानी ब्याज से शुद्ध आय में 19.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
एनआईआई 1233.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1476.5 करोड़ रुपये हो गया है। रिसिवेबल्स में 22% की वृद्धि हुई है। वहीं कुल खर्च में 4% की बढ़त देखने को मिली है। एसबीआई कार्ड के रिटेल खर्च में 23% की बढ़ोतरी तो वहीं कॉरपोरेट खर्च में 66% की गिरावट देखने को मिली। नए खातों की संख्या में 18% की वृद्धि रही है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट 5% से घटकर 4.1% रहा है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 23.3% से घटकर 19.1% दर्ज हुआ है। कंपनी का सकल एनपीए तिमाही आधार पर 2.76% से बढ़कर 3.06% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.99% से बढ़कर 1.11% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 10.9% के स्तर पर सपाट है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 19.6% से घटकर 18.5% हो गया है। खर्चे में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17.8% से घटकर 15.9% रह गया है। एसबीआई कार्ड्स का शेयर 1.57% चढ़ कर 719 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)
Add comment