बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 9.5% बढ़ा है। मुनाफा 4070.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 4458.2 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 5.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
एनआईआई 10996.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,600 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के प्रोविजन में सालाना आधार पर 48% की कमी आई है। प्रोविजन 1946.8 करोड़ रुपये से गिर कर 1010.7 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 22.4% गिर कर 1301.9 करोड़ रुपये से घटकर 1010.7 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 2.92% से घटकर तिमाही आधार पर 2.88% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 0.68% से बढ़कर 0.69% के स्तर पर आ गया है। बैंक का घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.45% से घटकर 3.3% रहा है। वहीं वैश्विक स्तर पर शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.27% से घटकर 3.18% रहा है। पहली तिमाही में स्लिपेजेज यानी नए एनपीए में 13.7% की बढ़ोतरी हुई है। नए एनपीए सालाना आधार पर 2452 करोड़ रुपये से बढ़कर 2787 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें नए एनपीए में 2.54% की गिरावट देखने को मिली है और यह 2855 करोड़ रुपये से घटकर 2787 करोड़ रुपये रह गया है। कासा (CASA) रेश्यो तिमाही आधार पर 41.33% से घटकर 40.62% रहा है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 1.11% से बढ़कर 1.13% हो गया है, वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 20.03% से घटकर 17.45% के स्तर पर आ गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.01% गिर कर 253.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2024)
Add comment