शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा सपाट, आय 7% बढ़ी

FMCG की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में सपाट रहा है। मुनाफा 4902 करोड़ रुपये से बढ़कर 4917 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय में 7% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।

 कंपनी की आय 15,828 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 1% की हल्की बढ़त देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 6249 करोड़ रुपये से बढ़कर 6296 करोड़ रुपये रहा है। वहीं मार्जिन में हल्की कमजोरी रही है। मार्जिन 39.5% से घटकर 37% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के सिगरेट वॉल्यूम में 2% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी के सिगरेट कारोबार से आय में 6% की बढ़त देखी गई है और यह 7465 करोड़ रुपये से बढ़कर 7918 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एफएमसीजी कारोबार से आय में 6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 5166 करोड़ रुपये से बढ़कर 5491 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के होटल करोबार से आय में 11% की वृद्धि देखी गई है और यह 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 665 करोड़ रुपये रहा है। ITC का शेयर 0.93% गिर कर 489.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 2 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"