सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 47.3% बढ़ा है। मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.1 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 224.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 293.2 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 2.94% से घटकर तिमाही आधार पर 2.84% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 0.86% से घॉकर 0.47% के स्तर पर आ गया है। बैंक के जमा में 42.2% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का जमा 5,722 करोड़ रुपये से बढ़कर 8137 करोड़ रुपये हो गया है। रिटेल जमा की हिस्सेदारी जून 2024 में बढ़कर 78.9% हो गया है। कासा रेश्यो में सुधार देखने को मिला है और यह 14.9% से बढ़कर 17.7% हो गया है। बैंक की कुल आय में 31.8% की वृद्धि देखने को मिली है और यह 275.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 363.4 करोड़ रुपये हो गया है। हालाकि फंड लागत में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 7% से बढ़कर 7.6% हो गया है। बैंक के कॉस्ट टू इनकम रेश्यो में बढ़त देखी गई है और यह 57.5% से बढ़कर 60.3% के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का शेयर 1.37% चढ़ कर 200.01 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 2 अगस्त 2024)
Add comment