फार्मा की दिग्गज कंपनी डिवीज लैबोरेटरीज ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 21% बढ़ा है। मुनाफा 356 करोड़ रुपये से बढ़कर 430 करोड़ रुपये रहा है।
वहीं कंपनी की आय में 19% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 1778 करोड़ रुपये से बढ़कर 2118 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 23% की बढ़त देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 504 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का मार्जिन 28.3% से बढ़कर 29.4% हो गया है। मौजूदा तिमाही में कंपनी को पिछले साल के 3 करोड़ रुपये के मुकाबले 1 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है। कंपनी 31 साल से दवा कारोबार में है। कंपनी के 3 आरऐंडडी सेंटर के अलावा 3 मैन्युफैक्चरिंग इकाई भी है। जेनरिक API की मैन्युफैक्चरिंग में नामी कंपनी है। कंपनी मौजूदा समय में 25 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी 95 देशों में ऊच्च क्वालिटी के उत्पादों को निर्यात करती है। कंपनी ने अमेरिका, यूरोप और जापान की 20 टॉप कंपनियों के साथ करार कर रखा है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.49% चढ़ कर 4991.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 3 अगस्त 2024)
Add comment