एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 11.3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 455.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 506.3 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 6% की वृद्धि हुई है। आय 4010.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 4250.3 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 9.4% की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 688.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 753.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली सुधार देखने को मिला है। मार्जिन 17.2% से बढ़कर 17.7% हो गया है। कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि, हम चुनौतीपूर्ण वाले वित्तीय वर्ष से हम बाहर निकल रहे हैं। इसमें मांग में कमी खासकर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिली है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है और यह ब्रांड में निवेश, उत्पादों की बेहतरीन क्वालिटी और इनोवेशन के कारण संभव हो सका है। कंपनी बिस्किट, ब्रेड, डेयरी प्रोडक्टस, केक्स और रस्क का कारोबार करती है। कंपनी का शेयर 0.17% चढ़ कर 5720.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
मंथन, 4 अगस्त 2024)
Add comment