शेयर मंथन में खोजें

बिहार में सीमेंट प्लांट पर अंबुजा सीमेंट का 1600 करोड़ रुपये निवेश का फैसला

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट बिहार में निवेश करेगी। कंपनी यह निवेश ग्राइंडिंग इकाई लगाने के लिए करेगी। इस इकाई की क्षमता 6 एमटीपीए (MTPA) होगी। इस इकाई पर अंबुजा सीमेंट 1600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का बिहार में यह पहला निवेश होगा। इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

 पहले चरण के तहत 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 2.4 MTPA की क्षमता विकसित की जाएगी। इस चरण के दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक इस इकाई में जमीन के लिए पर्याप्त प्रोविजन रखा गया है ताकि भविष्य में जरूरत करने पर प्रोजेक्ट का विस्तार किया जा सके। इससे कम पूंजीगत खर्चों में तय समय में पूरा किया जा सकेगा। यह ग्राइडिंग इकाई मोसमा गांव में स्थित होगी। यह जगह सड़क और रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है। यह जगह वारसलिगंज के नजदीक है। कंपनी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट बिहार की बढ़ती इंफ्रा मांग को पूरा करने में मददगार साबित होगा। यह केंद्रीय बजट में बिहार में इंफ्रा के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास योजनाओं से कंपनी की वृद्धि की योजना को बल मिलता है। सरकार के इंफ्रा पर ज्यादा फोकस से सीमेंट इंडस्ट्री में अच्ची वॉल्यूम देखने को मिली है। बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी बीआईएडीए ने कंपनी को 67.9 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस जमीन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है। बीआईएडीए ने अंबुजा सीमेंट को दूसरी इकाई के लिए 26.6 एकड़ जमीन भी आवंटित की है। यह इकाई मुजफ्फरपुर के मोतीपुर इलाके में लगाई जाएगी। कंपनी का शेयर 2.55% गिर कर 636.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 5 अगस्त 2024)
-------------------------

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"