शेयर मंथन में खोजें

ग्लैंड फार्मा का पहली तिमाही में मुनाफा 25.9% गिरा, आय 16% बढ़ी

दवा की नामी कंपनी ग्लैंड फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 25.9% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 194 करोड़ रुपये से घटकर 143.8 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 1208.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1401.7 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 10% की गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 293.9 करोड़ रुपये से घटकर 264.4 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 24.3% से घटकर 19% रह गया है। कंपनी ने पहली तिमाही में रिसर्च और अनुसंधान पर 48.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो कि कुल आय का 5% है। मौजूदा तिमाही में कंपनी ने दवाओं की 8 अर्जी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर के पास जमा की जिसमें से 7 को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 356 दवाओं के लिए अर्जी दी है जिसमें से 295 को मंजूरी मिल चुकी है जबकि 61 अर्जी पर फैसला आना अभी बाकी है। कंपनी के वैश्विक स्तर पर 1708 उत्पाद रजिस्टर्ड है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफे के पॉजिटिव में रहने का भरोसा दिया है। वहीं अगले वित्त वर्ष में आय के 200 करोड़ यूरो के पार जाने की उम्मीद जताई गई है। कंपनी का शेयर 0.40% चढ़ कर 2106.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 6 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"