शेयर मंथन में खोजें

कैप्लिन प्वाइंट की सब्सिडियरी को यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी मिली

दवा कंपनी कैप्लिन प्वाइंट के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी कैप्लिन स्टेराइल्स लिमिटेड को दवा की अर्जी के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। सब्सिडियरी को दवा की अर्जी के लिए मंजूरी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मिली है। कंपनी को (Timolol Maleate Ophthalmic Solution) टिमोलोल मैलिएट ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशन दवा के लिए मंजूरी मिली है। यह एक आई ड्रॉप है जिसका इस्तेमाल आंख से जुड़ी बीमारी के इलाज में किया जाता है। यह दवा टिमोप्टिक की जेनरिक है। 

इस दवा का उत्पादन कनाडा में कॉन्टैक्ट लेंस सप्लाई करने वाली कंपनी Bausch and Lomb करती है। यह दवा ग्लाउकोमा से पीड़ित व्यक्ति के आंख में ज्यादा दबाव होने पर इस्तेमाल किया जाता है। पिछले 12 महीने में इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना 380 करोड़ रुपये का कारोबार रहा है। हाल ही में कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें मुनाफा 19.8% बढ़ा है। मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 16.1% बढ़कर 459 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 34% से बढ़कर 35.7% रहा है। कंपनी का शेयर 6.27% गिर कर 1481.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 8 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"