दवा कंपनी वॉकहार्ट ने पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किया है। कंपनी का घाटा 134 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी की आय में 14.8% की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी की आय 644 करोड़ रुपये से बढ़कर 739 करोड़ रुपया हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपया हो गया है। मार्जिन में करीब 5 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 2.5% से बढ़कर 12.3% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की Zaynich दवा की तीसरे चरण के ट्रायल की योजना बना रही है। कंपनी अपने नए डिस्कवरी प्रोजेक्ट के तहत एंटी बैक्टीरियल दवाओं के ऊपर फोकस कर रही है। कंपनी के मुताबिक दुनिया की पहली फार्मा कंपनी होगी जिसे अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से 6 एंटी बैक्टीरियल डिस्कवरी प्रोग्राम के लिए क्यूआईडीपी ((Qualified Infectious Disease Product) स्टेट्स यानी दर्जा मिला है। कंपनी का शेयर 3.77% चढ़ कर 956.60 रुपये प्रति प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 अगस्त 2024)
Add comment