शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में ग्रासिम इंडस्ट्रीज मुनाफे से घाटे में आई

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए हैं। कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है। कंपनी को 355 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी की आय में 10.5% की वृद्धि हुई है।

 आय 6238 करोड़ रुपये से से बढ़कर 6894 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 51% की गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 673 करोड़ रुपये से घटकर 325 करोड़ रुपया रह गया है। मार्जिन में भारी गिरावट देखी गई है और यह 10.7% से घटकर 4.71% रह गया है। पहली तिमाही में कंपनी की पूंजीगत खर्च 983 करोड़ रुपये रहा है। FY25 में 4553 करोड़ रुपये का कैपक्स यानी पूंजीगत खर्च का अनुमान है जिसमें 3000 करोड़ रुपये नए कारोबार में निवेश के लिए रखा गया है। कंपनी के मुताबिक नए कारोबार में ग्रोथ पर फोकस से ज्यादा डेप्रिसिएशन और ब्याज शुल्क के कारण मुनाफे पर असर पड़ा है। सेल्यूलोजिक स्टेपल फाइबर में तिमाही आधार पर बिक्री वॉल्यूम 212 किलो टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं स्पेश्यालिटी वॉल्यूम में 22% की वृद्धि हुई है। स्पेश्यालिटी केमिकल से होने वाली आय में 30% की बढ़त रही है जबकि क्लोरीन इंटीग्रेशन से आय 65% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 87 लाख टन सालाना क्षमता जोड़ा है जिसके बाद कुल क्षमता बढ़कर 15.49 करोड़ टन हो गया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.10% चढ़कर 2572.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"