दवा कंपनी एल्केम लैबोरेट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के मुनाफे में 86% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 288 करोड़ रुपये से बढ़कर 545 करोड़ रुपये हो गया है।
घरेलू बाजार में ज्यादा बिक्री से मुनाफे में उछाल देखने को मिला है। आय में 2% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय 2968 करोड़ रुपये से बढ़कर 3032 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में 13.1% की वृद्धि देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 389 करोड़ रुपये से बढ़कर 608 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन 13.1% से बढ़कर 20.1% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 82% बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गई है। आपको बता दें कि एल्केम लैब देश की 5वीं सबसे बड़ी दवा उत्पादन करने वाली कंपनी है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 2022.3 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। इसमें सालाना आधार पर 6.4% की वृद्धि हुई है। कुल आय में घरेलू बिक्री की हिस्सेदारी बढ़कर 67.6% हो गई है। पिछले साल यह हिस्सेदारी 65.2% थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री से होने वाली आय में 4.6% की कमी देखने को मिली है और यह 967.7 करोड़ रुपये रही है। पहली तिमाही में कंपनी ने अमेरिका में एक नए उत्पाद को बाजार में उतारा है वहीं तीन दवाओं की मंजूरी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए से मिली है। इसमें एक शुरुआती मंजूरी भी शामिल है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.93% चढ़कर 5796.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2024)
Add comment