टेक्नोलॉजी सेक्टर की नामी कंपनी सीमेंस ने शुक्रवार को कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 27% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 455.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 578 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 6.8% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 4873 करोड़ रुपये से बढ़कर 5203.5 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 22% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 566.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 691.5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी का मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13.3% के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी के ऑर्डर 18% की वृद्धि देखी गई है। ऑर्डर बढ़कर 6245 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुनील माथुर ने कहा कि सभी कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहा है जिससे आय और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के पास अच्छे क्वालिटी के ऑर्डर को अच्छी तरह से पूरा करने से बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला। कंपनी को स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी के मुताबिक डिजिटल इंडस्ट्री सेगमेंट में ऑर्डर कम मिल रहे हैं। हालाकि कंपनी को भरोसा है कि सरकार के पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी को लेकर फोकस होने से उसके प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस की मांग मजबूत बनी रहेगी। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.44% चढ़कर 6882.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2024)
Add comment