टायर की नामी कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 53.1% की शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 103.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 158.8 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 26.9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 2120 करोड़ रुपये से बढ़कर 2689.5 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 481.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 650.4 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में मामूलू बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 22.70% से बढ़कर 24.2% दर्ज हुई है। कंपनी के अन्य आय में 53.1% का उछाल देखने को मिला है। अन्य आय 103.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 158.8 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त है।
कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में 24% की बढ़ोतरी हुई है और यह 83570 मीट्रिक टन रही है। ओटीआर (OTR) टायर की अच्छी बिक्री को देखते हुए कंपनी की नई क्षमता जोड़ने की योजना है। इसके लिए कंपनी गुजरात के भुज में 1300 करोड़ रुपये चरणबद्ध तरीके से निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए कंपनी की 35000 MTPA क्षमता बढ़ाने की है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.22% गिरकर 3058.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2024)
Add comment