मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 31% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 38 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 13% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 24% की अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 22.7% से बढ़कर 24.9% हो गया है। पहली तिमाही में मरीजों की संख्या में 7% की वृद्धि हुई है वहीं टेस्ट वॉल्यूम में 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल कंपनी के भाव में 45.84% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आपको बता दें कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक लैब का मल्टीनेशनल चेन है। इसकी स्थापना 1980 में हुई थी। कंपनी का सेंट्रल लैह महाराष्ट्र के मुंबई में है। कंपनी के पास 124 क्लिनिकल लैब के साथ 2400 कलेक्शन सेंटर है जिसका कामकाज भारत सहित 7 देशों में फैला हुआ है। कंपनी अप्रैल 2019 में लिस्ट हुई है। कंपनी का शेयर 0.94% चढ़कर 2038.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 अगस्त 2024)
Add comment