एसी यानी एयरकंडीशंस के कारोबार में काम करने वाली टाटा ग्रुप की नामी कंपनी वोल्टास ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने शानदार नतीजे पेश करते हुए मुनाफे में 160% का शानदार उछाल दिखा है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 129 करोड़ रुपये से बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में 47% की वृद्धि देखने को मिली है। कंसो आय 3360 करोड़ रुपये से बढ़कर 4921 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। आय में बढ़ोतरी की वजह यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (UCP) सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के कारण संभव हो सका है। यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स सेगमेंट से आय में 51% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 129% की दर से बढ़ा है। कामकाजी मुनाफा 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 5.5% से बढ़कर 8.6% के स्तर पर पहुंच गया है। EMPS यानी इलेक्ट्रो मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स ऐंड सर्विसेज कारोबार में टर्नअराउंड होने से शेयर ने कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर छुआ। EMPS कारोबार से आय में 40% की वृद्धि देखी गई है। वहीं मार्जिन 7.1% रहा है। मौजूदा तिमाही में कंपनी की कुल आय में EMPS की हिस्सेदारी 20% रही है। शेयर ने 1563 रुपये प्रति शेयर का रिकॉर्ड स्तर छुआ। कंपनी का शेयर 10.76% चढ़कर 1582.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 अगस्त 2024)
Add comment