टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के घाटे में 16.2% की कमी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर घाटा 7674 करोड़ रुपये से घटकर 6432 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी की आय में 0.9% की गिरावट देखी गई है।
आय 10,607 से घटकर 10,508 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 3% की कमी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 4336 करोड़ रुपये से गिर कर 4205 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। मार्जिन 40.9% से गिरकर 40% हो गया है। कंपनी के ARPU (एआरपीयू) यानी प्रति ग्राहक औसत आय बिना बदलाव के 146 रुपये पर बना हुआ है। कंपनी की अन्य आय में 688.6% की शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की अन्य आय 32.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 256.3 करोड़ रुपये रहा है। लगातार 12 तिमाही से 4G ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी के 4G ग्राहकों की संख्या 12.6 करोड़ हो गई है। कंपनी के मुताबिक कर्ज कम करने के लिए कर्जदारों के साथ बातचीत जारी है। कंपनी का फोकस नेटवर्क विस्तार पर है। इसके साथ ही वोडाफोन एमएससीआई (MSCI) ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होगा। यह 30 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद लागू होगा। कंपनी का शेयर 3.37% गिर कर 15.47 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)
-------------------------
Add comment