पहली तिमाही में नाल्को (NALCO) के मुनाफे में 72.1% की बढ़ोतरी हुई है। नाल्को का पहली तिमाही में मुनाफा 349 करोड़ रुपये से बढ़कर 601 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 10.2% की गिरावट देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 3178 करोड़ रुपये से घटकर 2856 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 57.1% की अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 594 करोड़ रुपये से बढ़कर 933 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 18.7% से बढ़कर 32.7% हो गया है। फ्यूल और पावर लागत में कमी से मार्जिन में सुधार दिखा। मुनाफे और मार्जिन में बढ़ोतरी के बावजूद शेयर में गिरावट देखने को मिली। एल्युमीनियम कारोबार में सालाना आधार पर 113% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एलुमिना कारोबार से आय में 94% की भारी गिरावट देखने को मिली है। बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए 23 अगस्त को रिकॉर्ड अगस्त तय की गई है। नाल्को का शेयर 2.49% गिर कर 169.88 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि नाल्को यानी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी एक सरकारी कंपनी है जो माइनिंग का काम करती है। इसमें सरकार की हिस्सेदारी 51.50% है।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)
Add comment