शेयर मंथन में खोजें

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को ओएनजीसी से 1486 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

शिपबिल्डिंग में कारोबार करने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को ओएनजीसी (ONGC) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को ओएनजीसी से करीब 1486 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

 एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी को पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट को पूरा करना है। यह ऑर्डर ईपीसी आधार पर कंपनी को मिली है। ईपीसी का मतलब इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन होता है। इसमें समुद्र के नीचे पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रिप्लेस करना है। यह ऑर्डर पाइपलाइन रिपेयर के लिए मिला है। कंपनी को पाइपलाइन रिपेयर का काम 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना होगा। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से घरेलू कैटेगरी का है। यह ऑर्डर इस बात को भी दर्शाता है कि कैसे एक सरकारी कंपनी दूसरी सरकारी कंपनी से कारोबार में आपसी सहयोग या मदद ले रही हैं। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी पहली तिमाही में कंपनी की आय 8.5% बढ़कर 2357 करोड़ रुपये रही थी। वहीं EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा चार गुना बढ़कर 171 करोड़ रुपये से 642.5 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं मार्जिन 7.9% से बढ़कर 27.3% रही है। मझगांव डॉक का शेयर 3.90 फीसदी गिर कर 4400 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 07 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"