एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) को खरीदने की सलाह दी है। एसएमसी ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि निकट भविष्य में इसमें तकनीकी उछाल आने की संभावना है।
इसके अलावा इसके चार्ट में तकनीकी संकेतक हद से ज्यादा बिकवाली की स्थिति में आ गये हैं, जिसके चलते आगे एक उछाल आ सकती है। कर्नाटक बैंक का शेयर शुक्रवार 3 जुलाई को 149.65 रुपये पर बंद हुआ। इसने 8 अक्टूबर 2104 को 52 हफ्तों के निचले स्तर 108.65 रुपये को छुआ था। वहीं 3 दिसंबर 2014 को यह अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 157.15 रुपये पर पहुँचा।
दैनिक चार्ट में इस शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 132.13 रुपये है। एसएमसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 155 रुपये से एक हल्की गिरावट के बाद आखिरकार यह अपनी पिछली बार की तलहटी 120 के करीब पहुँचा, जहाँ से इसने पिछले अक्टूबर में तेजी की शुरुआत की थी। एसएमसी की सलाह है कि इसे 152 के ऊपर के स्तर आने पर 175-180 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 142 रुपये पर होगा।
स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 4 जुलाई 2015)
Add comment