शेयर मंथन में खोजें

छोटी सी मध्यम अवधि के लिए सिमी भौमिक के चुनिंदा शेयर

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने छोटी सी मध्यम अवधि के लिए औरो फार्मा (Auro Pharma), आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra), बर्जर पेंट्स (Berger Paints) और वोखार्ट फार्मा (Wockhardt Pharma) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि औरो फार्मा (1458) में 1480, 1495, 1510 और 1540 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1435 और 1420 रुपये पर रखा जाये। वहीं आईआरबी इन्फ्रा (241) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 249, 255, 261 और 265 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 230 और 225 रुपये है।
भौमिक ने बर्जर पेंट्स (213) को 219, 225, 230 और 238-245 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 203 और 198 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं वोखार्ट फार्मा (1515) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1550, 1575, 1590, 1620 और 1650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1475 और 1445 रुपये होगा। ध्यान रखें कि यह सलाह छोटी सी मध्यम अवधि के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 7 जुलाई 2015)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"