तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने छोटी से मध्यम अवधि के लिए एसकेएस माइक्रो (SKS Micro) और कोल इंडिया (Coal India) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एसकेएस माईक्रो (528) में 545, 560, 589 और 605 रुपये के लक्ष्यों के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) बंद भाव के आधार पर 510 या 495 रुपये पर रखा जाये।
वहीं कोल इंडिया (431) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 438, 444, 448 और 455 रुपये के लक्ष्यों के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 425 या 418 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह छोटी से मध्यम अवधि के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2015)
Add comment