आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIDirect) ने इस हफ्ते के लिए तकनीकी सौदे के रूप में एनबीसीसी (NBCC) और गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) को खरीदारी के लिए चुना है। इसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एनबीसीसी का शेयर साप्ताहिक चार्ट पर पिछली बुल कैंडल के निचले स्तर को आधार बनाए हुए है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर को 1005-1020 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 1028.20 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 1110 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य बनता है। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 950 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 950 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स का शेयर तेजी का रुख दिखाते हुए साप्ताहिक चार्ट पर ज्यादा मात्रा (वॉल्यूम) के साथ पिछले बाधा स्तर को तोड़ता दिख रहा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर को 82-84 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 84.75 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 97 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य बनता है। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 77 रुपये रखने की सलाह दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 77 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
(स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)
(शेयर मंथन, 3 अगस्त 2015)
Add comment