तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने छोटी से मध्यम अवधि के लिए अशोक लेलैंड (Ashok Layland), अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals) भारत फोर्ज (Bharat Forge) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी की सलाह दी है।
अशोक लेलैंड
उन्होंने कहा है कि अशोक लेलैंड (86.50) में 92, 95, 98 और 105 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 82 और 77 रुपये पर रखा जाये।
अपोलो हॉस्पिटल
अपोलो हॉस्पिटल (1279.40) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1320, 1335, 1365, 1385 और 1410-1425 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1230 और 1190 रुपये है।
भारत फोर्ज
भौमिक ने भारत फोर्ज (1164.50) को 1190, 1220, 1250, 1280 और 1310-1325 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1120 और 1085 रुपये पर रखने को कहा है।
एचपीसीएल
एचपीसीएल के लिए सलाह है कि एचपीसीएल (821.30) में 848, 860, 875 ,890 और 920-945 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 780 और 750 रुपये पर रखा जाये।
ध्यान रखें कि यह सलाह छोटी से मध्यम अवधि के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2015)
Add comment