आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज शुक्रवार की तकनीकी रिपोर्ट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और वोल्टास (Voltas) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
इसने कहा है कि मारुति (4377) को 4300-4335 रुपये के बीच खरीद कर 4477 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 4242 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी करने के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने लगे तो सौदा काट लें। रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति ने पिछले 7-8 सत्रों की नकारात्मक चाल को पलटा है और पिछले चार सत्रों के नुकसान की भरपाई अच्छी मात्रा (Volume) के साथ की है। इसका मानना है कि हाल की गिरावट ने इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका दिया है।
वोल्टास (276) के लिए इसने सलाह दी है कि 270-273 रुपये के बीच खरीदारी करके 288 रुपये का लक्ष्य रखा जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 256 रुपये पर रखा जाये। आनंद राठी शेयर की रिपोर्ट में बताया गया है कि वोल्टास के शेयर ने हाल में 245-250 रुपये के पास कई तलहटियाँ बनायी हैं। इसका मानना है कि अब यह शेयर 6-7 हफ्तों के लंबे ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद तेजी की नयी चाल के लिए तैयार है।
ध्यान रखें कि यह ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2015)
Add comment