आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मंगलवार की तकनीकी रिपोर्ट में एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) और बीपीसीएल (BPCL) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
इसने कहा है कि एनआईआईटी टेक (480) को 468-473 रुपये के बीच खरीद कर 500 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 458 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी करने के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने लगे तो सौदा काट लें।
बीपीसीएल (884) के लिए इसने सलाह दी है कि 866-875 रुपये के बीच खरीदारी करके 910 रुपये का लक्ष्य रखा जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 853 रुपये पर रखा जाये।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2015)
Add comment